
हिंडाल्को (Hindalco) के निदेशक मंडल की बैठक 12 नवंबर 2016 को होगी।
उस बैठक में इक्विटी शेयरों, ग्लोबल डिपॉजिटरी रिसीट, अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट, विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्ड, पूरी तरह से परिवर्तनीय डिबेंचर, आंशिक रूप से परिवर्तनीय डिबेंचर, इक्विटी शेयरों में परिवर्तनीय तरजीही शेयर, इक्विटी शेयरों में परिवर्तनीय कोई भी अन्य वित्तीय साधनों को सार्वजनिक और/या निजी पेशकश, क्वालीफाइड संस्थाओं प्लेसमेंट और/या तरजीही आवंटन के आधार पर जारी कर के वित्त जुटाने पर विचार किया जायेगा।
बीएसई में हिंडाल्को का शेयर मंगलवार के 167.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 151.35 रुपये पर खुला है। कमजोर शुरुआत के बाद आज बाजार में भारी गिरावट के कारण यह लाल निशान पर ही कारोबार कर रहा है। करीब 11.45 बजे यह 10.80 रुपये या 6.44% की कमजोरी के साथ 157.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2016)
Add comment