
फोर्स मोटर्स (Force Motors) ने अक्टूबर महीने में उत्पादन और बिक्री के नतीजे घोषित कर दिेये हैं।
कंपनी ने अक्तूबर में कुल 2,540 वाहनों का उत्पादन किया, जिसमें 1,634 छोटे और हल्के वाणिज्यिक वाहन तथा 906 यूटिलिटी वाहन, स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन और ट्रैक्टर शामिल हैं। इसके अलावा फोर्स मोटर्स ने अक्तूबर में 2,953 वाहनों की बिक्री की, जिसमें 2,744 वाहनों को घरेलू बाजार में बेचा गया और 191 वाहनों का निर्यात किया गया।
बीएसई में फोर्स मोटर्स का शेयर मंगलवार के 4,394.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 3,810.00 रुपये पर खुला और 3,705.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। करीब 12.55 बजे कंपनी के शेयर में 215.70 रुपये या 4.91% की कमजोरी के साथ 4,179.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2016)
Add comment