
वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में एसआरएफ का शुद्ध लाभ बढ़ कर 119.26 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 102.12 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। सालाना आधार पर कंपनी के लाभ में 16.78% की वृद्धि हुयी है। हालाँकि इस समान अवधि में कंपनी की कुल आय 1248.52 करोड़ रुपये के मुकाबले 2.10% घट कर 1222.30 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का कुल खर्च 852.45 करोड़ रुपये से 1.79% घट कर 837.15 करोड़ रुपये हो गयी है। तिमाही के दौरान कंपनी की अन्य आय भी पिछले साल के 8.27 करोड़ रुपये के मुकाबले घट कर 7.76 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में एसआरएफ के शेयर शुक्रवार को 66.10 रुपये या 3.77% की गिरावट के साथ 1,687.05 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,750.20 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1,677.10 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 11 नवंबर 2016)
Add comment