वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में गेल (GAIL) के तिमाही लाभ में 179.84% की बढ़त हुई है।
कंपनी का लाभ 330.42 करोड़ रुपये से बढ़ कर 924.65 करोड़ रुपये रहा। हालांकि इस बीच कंपनी की आमदनी 14,558.58 करोड़ रुपये से 14.99% घट कर 12,375.09 करो़ड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में गेल का शेयर मंगलवार के 435.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 444.95 रुपये पर खुला, जो इसका उच्च स्तर भी रहा है। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के दौरान आज कंपनी का शेयर 428.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 3.20 बजे गेल के शेयर में 7.95 रुपये या 1.82% की गिरावट के साथ 428.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2016)
Add comment