
शुक्रवार को भारत फोर्ज (Bharat Forge) के निदेशक मंडल की वित्त और जोखिम प्रबंधन समिति की बैठक हुई।
इस बैठक में भारत फोर्ज की सहायक कंपनी भारत फोर्ज अमेरिका द्वारा वॉकर फोर्ज टेनेसी की 100% हिस्सेदारी खरीदने का फैसला लिया गया। वॉकर फोर्ज टेनेसी, मोटर वाहन और औद्योगिक सेक्टरों में कॉमप्लेक्स, इस्पात और हाईअलॉय स्टील, इंजन और चेसिस घटकों की आपूर्ति करने वाली अमेरिकी कंपनी है।
बीएसई में भारत फोर्ज का शेयर शुक्रवार को 8.20 रुपये या 0.91% की बढ़त के साथ 907.40 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 979.35 रुपये और निचला स्तर 686.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2016)
Add comment