डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने 150 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
आज बैंक के निदेशक मंडल की कैपिटल रेजिंग कमिटि की बैठक हुई, जिसमें वार्षिक 9.85% ब्याज दर वाले 15,000 गैर-परिवर्तनीय, प्रतिदेय, असुरक्षित डिबेंचर आवंटित किये गये। प्रति 1,00,000 रुपये वाले इन डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर आवंटित किया गया है।
बीएसई में डीसीबी बैंक का शेयर शुक्रवार को हल्की बढ़त के साथ शुरुआत के बाद 4.20 रुपये या 3.96% की मजबूती के साथ 110.20 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में बैंक का शेयर 132.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 68.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2016)
Add comment