
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने जयपुर में एक नये स्पेयर पार्ट्स के गोदाम की शुरुआत की है।
कंपनी ने जयपुर के महिंद्रा वर्ल्ड सिटी में 150 करोड़ रुपये के निवेश से इस गोदाम की शुरुआत देश के उत्तर और उत्तर पश्चिमी क्षेत्रों में ग्राहकों की मोटर वाहन और ट्रैक्टर के स्पेयर पार्ट्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए की है। यह देश के सबसे बड़े आधुनिक गोदामों में से एक और उत्तर भारत में कंपनी का पहला गोदाम है।
आज महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर में गिरावट का रुख दिख रहा है। बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर सोमवार के 1.199.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 1,235.00 रुपये पर खुला है। करीब 11.45 बजे कंपनी का शेयर 4.85 रुपये या 0.40% की कमजोरी के साथ 1,195.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 1,508.80 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 1,092.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 22 नवंबर 2016)
Add comment