लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को 1,926 करोड़ रुपये के कुल 5 ठेके मिले हैं।
इनमें बिजली पारेषण और वितरण कारोबार में 571 करोड़ रुपये, भवन एवं कारखाना व्यापार में 514 करोड़ रुपये, जल और प्रवाह उपचार व्यापार में 397 करोड़ रुपये, धातु और सामग्री हैंडलिंग व्यापार में 298 करोड़ रुपये और हैवी सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर व्यापार में 146 करोड़ रुपये का ठेका शामिल हैं।
बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर सोमवार के 1,348.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 1,356.25 रुपये पर खुला। बढ़त के साथ शुरुआत के बाद यह जल्दी ही लाल निशान पर पहुँच गया। करीब 1.20 बजे कंपनी का शेयर 26.75 रुपये या 1.98% की कमजोरी के साथ 1,321.50 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में ऐक्सिस बैंक का शेयर 1,615.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 1016.60 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 22 नवंबर 2016)
Add comment