वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के लाभ में 84.3% की बढ़त हुई है।
कंपनी का लाभ 778.4 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,434.6 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा कंपनी की कुल आमदनी भी 23,123 करोड़ रुपये से 8.2% बढ़ कर 25,011 करोड़ रुपये रही। सकारात्मक तिमाही नतीजों से कंपनी के शेयर में भी मजबूती आयी है।
बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर मंगलवार के 1,329.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 1,359.90 रुपये पर खुला है। करीब 10.30 बजे लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 46.70 रुपये या 3.51% की बढ़त के साथ 1,375.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2016)
Add comment