पेन्नार इंडस्ट्रीज (Pennar Industries) ने 49.5 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
कंपनी ने यह निवेश अपनी सहायक कंपनी पेन्नार रिन्यूएबल्स में किया, जिससे कंपनी ने इसके 49,80,392 इक्विटी शेयर खरीद लिये हैं। इसके बाद आज पेन्नार इंडस्ट्रीज के शेयर में 3.50% से अधिक की मजबूती आयी है।
बीएसई में पेन्नार इंडस्ट्रीज का शेयर गुरुवार के 41.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 42.90 रुपये पर खुला, जो अभी तक के कारोबार में इसका उच्च स्तर भी रहा है। करीब 10.40 बजे पेन्नार इंडस्ट्रीज का शेयर 1.60 रुपये या 3.89% की बढ़त के साथ 42.70 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 61.35 रुपये और निचला स्तर 38.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2016)
Add comment