येस बैंक (Yes Bank) ने गुजरात स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (जीएसआरटीसी) के साथ समझौता किया है।
बैंक ने जीएसआरटीसी के साथ इसके ग्राहकों के लिए बस टिकट के डिजिटाइज भुगतान के लिए यह भागीदारी की है। इस भागीदारी के तहत यस बैंक सभी जीएसआरटीसी बस डीपो में क्रेडिट और डेबिट कार्डों के जरिये टिकट बुक करने की सुविधा के लिए 125 से अधिक प्वाइंट-ऑफ-सेल (पीओएस) स्थापित करेगा। यस बैंक पहले से ही 50 टर्मिनल शुरू कर चुका है।
बीएसई में यस बैंक का शेयर गुरुवार के 1,118.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,131.00 रुपये पर खुला और 1,151.55 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 11.10 बजे यस बैंक का शेयर 28.75 रुपये या 2.57% की बढ़त के साथ 1,147.35 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में बैंक के शेयर का उच्च स्तर 1,450.00 रुपये और निचला स्तर 632.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2016)
Add comment