लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एल ऐंड टी इंजीनियरिंग हाइड्रोकार्बन ने एक नये संयंत्र की शुरुआत की है।
कंपनी ने चेन्नई के कट्टुपल्ली में स्थित लार्सन ऐंड टुब्रो के फैब्रीकेशन संयंत्र में ही उच्च तकनीक स्पूल आधारित संयंत्र का उद्घाटन किया है। इन संयंत्रों का इस्तेमाल ओएनजीसी से मिले "एकमुश्त टर्न-की ठेके" को पूरा करने के लिए किया जा रहा है।
बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर शुक्रवार के 1,369.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 1,371.00 पर खुला, मगर करीब 10.15 तक 1,358.90 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। लगभग 12.20 बजे कंपनी का शेयर 5.95 रुपये या 0.43% की बढ़त के साथ 1,363.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2016)
Add comment