भारत का 5वाँ सबसे बड़ा निजी बैंक यस बैंक (Yes Bank) मोबाइल एटीएम की शुरआत करेगा।
बैंक ने इसके लिए यातायात की प्रसिद्ध मोबाईल ऐप ओला के साथ समझौता किया है। साझेदारी के तहत 10 शहरों (मुंबई, दिल्ली, बैंग्लुरु, चेन्नई, पुणे, कोलकाता, चंदीगढ़, अहमदाबाद, हैदराबाद और जयपुर) में 30 से अधिक स्थलों पर मोबाइल एटीएम स्थापित किये जायेंगे। मोबाइल एटीएम से नगरवासी किसी भी बैंक के अपने डेबिट कार्ड से अधिकतम 2000 रुपये निकाल सकेंगे।
बीएसई में यस बैंक का शेयर शुक्रवार के 1,150.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 1,170.00 रुपये पर खुला, जो कि इसका उच्च स्तर भी रहा है। दूसरी ओर इसका आज इसका निचला स्तर 1,150.00 रुपये रहा है। करीब 1.30 बजे यह 16.25 रुपये या 1.41% की बढ़त के साथ 1,166.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2016)
Add comment