
डीएलएफ (DLF) को वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही के दौरान 206.90 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।
इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 206.18 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इसके अलावा इस तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 2,225.66 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 2,234.62 करोड़ रुपये थी।
शुक्रवार को बीएसई में डीएलएफ के शेयर में बढ़त का रुख देखने को मिला। कारोबार के अंत में यह 1.60 रुपये या 1.41% की बढ़त के साथ 114.90 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 169.60 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा है, जबकि 72.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2016)
Add comment