
यस बैंक (Yes Bank) ने शुक्रवार को इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
बैंक ने विभिन्न कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजनाओं के तहत 10 रुपये प्रति के 1,87,120 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया। इसका साथ ही बैंक की कुल चुकता शेयर पूँजी बढ़ कर 4,22,93,25,380 रुपये हो गयी है।
शुक्रवार को बीएसई में यस बैंक का शेयर कारोबार के अंत में 5.55 रुपये या 0.46% की बढ़त के साथ 1,218.65 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही पिछले 52 हफ्तों में बैंक का शेयर 1,450.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा है, जबकि 632.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2016)
Add comment