
यूपीएल (UPL) ने हिस्सेदारी बेच दी है।
कंपनी ने विला कॉर्प प्रोटेक्शन में अपनी 19.22% हिस्सेदारी का बिकवाली सौदा 22 करोड़ रुपये में किया है।
बीएसई में यूपीएल का शेयर शुक्रवार के 695.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 696.75 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार में ऊपर चढ़ कर जल्दी ही यह लाल निशान पर पहुँच गया। करीब सवा 11 बजे कंपनी का शेयर 4.35 रुपये या 0.63% की गिरावट के साथ 691.35 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 730.00 रुपये और निचला स्तर 342.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2016)
Add comment