
एनटीपीसी (NTPC) ने बीएसई को अपने 3,925 करोड़ रुपये जुटाने के निर्णय की जानकारी दी है।
कंपनी सुरक्षित, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी करके यह राशि जुटायेगी। इन डिबेंचरों की परिपक्वता 15 वर्ष और कूपन दर 7.37% है।
बीएसई में एनटीपीसी का शेयर मंगलवार के 164.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट इसी स्तर पर खुला है। 166.40 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ने के साथ ही यह 164.40 रुपये तक फिसला। करीब 1.25 बजे कंपनी का शेयर 0.20 रुपये या 0.12% की मामूली बढ़त के साथ 165.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2016)
Add comment