भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने केबल प्रणाली का अधिग्रण करने के लिए करार किया है।
कंपनी ने मंगलवार को सूचित किया कि इसने मध्य पूर्व और उत्तर अफ्रिका में सबमरीन केबल प्रणाली अधिग्रहित करने के लिए ओरस्कॉम टेलीकॉम मीडिया से समझौता किया है। अभी इस समझौते के लिए कंपनी को कुछ जरूरी मंजूरियाँ लेनी है।
बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर मंगलवार के 302.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 304.40 रुपये पर खुला है। करीब 11 बजे कंपनी का शेयर 2.90 रुपये या 0.96% की गिरावट के साथ 305.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2016)
Add comment