सन फार्मा (Sun Pharma) एक कर्करोग विज्ञान उत्पाद का अधिग्रहण करेगी।
इस उत्पाद का नाम ओडॉम्जो है, जिसका अधिग्रहण नोवार्टिस से किया जायेगा। सन फार्मा इस उत्पाद को वैश्विक बाजार के लिए हासिल करना चाहती है।
बीएसई में सन फार्मा का शेयर बुधवार के 614.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 614.50 रुपये पर खुला है। इसके साथ ही सन फार्मा के शेयर ने 5 दिन की लगातार गिरावट का सिलसिला तोड़ा है। करीब 10.10 बजे यह 4.00 रुपये या 0.65% की बढ़त के साथ 618.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2016)
Add comment