
ल्युपिन (Lupin) को एक नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी उच्च रक्तचाप दवा ऑल्मेसार्टन मेडॉक्सिमिल टैबलेट (5, 20 और 40 एमजी) के लिए मिली है। इसके बाद कंपनी के शेयर में तेजी आयी है।
बीएसई में ल्युपिन का शेयर 1,405.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 1,424.00 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे यह 27.40 रुपये या 1.95% की बढ़त के साथ 1,432.50 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,911.55 रुपये और निचला स्तर 1,294.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2016)
Add comment