लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को पुणे को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए परियोजना मिली है।
इसके लिए कंपनी को पुणे के म्युनिसिपल कमीशनर द्वारा लैटर ऑफ इन्टेंट दिया गया है। पुणे को स्मार्ट सिटी में तब्दील करने के लिए कंपनी शहर में 200 स्थानों पर वाई-फाई, आपात्काल कॉल बॉक्सेज, पर्यावरण सेंसर, संदेश डिसप्ले, नेटवर्क कनेक्टिविटी और वीडियो एनालिटिक्स एकीकरण का काम करेगी। इसके अलावा कला स्मार्ट सिटी संचालन केंद्र भी स्थापित किया जायेगा।
बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर शुक्रवार के 1,349.40 रुपये के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 1,350.00 रुपये पर खुला और 1,360 रुपये तक चढ़ा। कंपनी का शेयर अभी तक के कारोबार में हरे निशन पर रहा है। करीब 12.20 बजे कंपनी के शेयर में 4.60 रुपये या 0.34% की बढ़त के साथ 1,354.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2017)
Add comment