दिसंबर 2016 में अतुल ऑटो (Atul Auto) की बिक्री में 36.18% की गिरावट आयी है।
दिसंबर 2015 में हुई 4,005 वाहनों की बिक्री के मुकाबले दिसंबर 2016 महीने में 2,556 वाहनों की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 36.18% कम है। इसके अलावा अप्रैल से दिसंबर की 9 महीने की अवधि में भी कंपनी की बिक्री 8.88% घटी और यह 33,372 इकाई से घट कर 30,410 इकाई रह गयी।
बीएसई में अतुल ऑटो का शेयर शुक्रवार के 407.40 रुपये के मुकाबले आज बढ़त के साथ 411.05 रुपये पर खुला और 421.05 रुपये के उच्च स्तर को छुआ। आज कंपनी के शेयर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयर में 12.15 रुपये या 2.98% की मजबूती के साथ 419.55 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2017)
Add comment