वकरांगी (Vakrangee) ने बीएसई को ऋण मुक्त होने की जानकारी दी है।
कंपनी ने अपनी समय से पहले अपने सभी लंबी अवधि वाले ऋणों का भुगतान करके ऋण मुक्त कंपनी का दर्जा हासिल कर लिया है। कंपनी ने अपने विजन 2020 से संबंधित दीर्घकालिक विकास की रणनीति के तहत यह दर्जा प्राप्त किया है।
बीएसई में वकरांगी का शेयर बुधवार के 275.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बेहद मामूली बढ़त के साथ 276.00 रुपये पर खुला और करीब 1.30 बजे 271.00 के निचले स्तर तक फिसल गया। दूसरी ओर आज इसका उच्च स्तर 276.95 रुपये रहा। कारोबार के अंत में यह 0.80 रुपये या 0.29% की हल्की गिरावट के साथ 275.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 जनवरी 2017)
Add comment