
भारत फोर्ज (Bharat Forge) के शेयर में आज गिरावट का रुख रहा है।
खबरों के अनुसार भारत फोर्ज के ट्रकों की बिक्री घटी है, जिसका नकारात्मक असर कंरनी के शेयर पर पड़ा है। कंपनी के क्लास 8 ट्रकों की माँग सालाना आधार 23% घट कर 21,200 इकाई रह गयी है।
बीएसई में भारत फोर्ज का शेयर गुरुवार के 922.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 935.10 रुपये पर खुला और 936.80 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर इसका निचला स्तर 913.85 रुपये रहा है। करीब सवा 2 बजे भारत फोर्ज के शेयर में 7.20 रुपये या 0.78% की गिरावट के साथ 914.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 जनवरी 2017)
Add comment