टाटा स्टील (Tata Steel) के उत्पादन और बिक्री में सालाना आधार पर बढ़त हुई है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में 2.68 मिलियन टन गर्म स्टील, 2.54 मिलियन टन क्रूड स्टील, 2.51 मिलियन टन बिक्री योग्य स्टील का उत्पादन किया था। इसके मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 3.40 मिलियन टन गर्म स्टील, 3.15 मिलियन टन क्रूड स्टील, 3.16 मिलियन टन बिक्री योग्य स्टील का उत्पादन किया है। इस अवधि में टाटा स्टील की बिक्री भी 2.34 मिलियन टन से बढ़ कर 2.99 मिलियन टन रही।
बीएसई में टाटा स्टील के शेयर में उतार-चढ़ाव जारी है, मगर यह हरे निशान पर है। कंपनी का शेयर शुक्रवार के 419.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 423.20 रुपये के स्तर पर खुला और 423.90 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1.15 बजे कंपनी का शेयर 2.30 रुपये या 0.55% की बढ़त के साथ 422.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2017)
Add comment