अशोक बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) के निदेशक मंडल की बैठक 23 जनवरी को होगी।
उस बैठक में 31 दिसंबर को समाप्त हुई तिमाही के वित्तीय नतीजों को मान्य किये जाने के साथ ही लाभांश के प्रस्ताव पर भी विचार किया जायेगा।
बीएसई में अशोक बिल्डकॉन के शेयर ने मंगलवार के 154.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज इसी स्तर पर सपाट शुरुआत की है। शुरुआत में इसमें तेजी आयी, मगर एक दायरे में सीमित रही है। करीब 11.40 बजे कंपनी के शेयर में 1.35 रुपये या 0.87% की बढ़त के साथ 155.80 रुपये सौदे हो रहे हैं। दूसरी ओर पिछले 52 हफ्तों की अवधि में अशोक बिल्डकॉन का शेयर 196.30 रुपये कर चढ़ा और 111.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2017)
Add comment