
एनटीपीसी (NTPC) ने राजस्थान सरकार की 2 ऊर्जा कंपनियों के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने यह समझौता राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम और राजस्थान ऊर्जा विकास निगम के साथ छाबड़ा थर्मल पावर प्लांट स्टेज-I (4X250 मेगावाट) और स्टेज-II (2X660 मेगावाट) का अधिग्रहण करने के लिए किया है। इसके बाद कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में एनटीपीसी का शेयर बुधवार के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 164.40 रुपये पर ही खुला है। सपाट खुलने के बाद शुरुआत से ही इसका रुख ऊपर की ओर रहा। करीब 11.50 बजे कंपनी का शेयर 5.70 रुपये या 3.47% की मजबूती के साथ 170.10 रुपये पर चल रहा है। दूसरी ओर पिछले 52 हफ्तों में यह 170.60 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 116.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2017)
Add comment