
विश्व की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अर्जेन्टीना के बाजार में शुरुआत कर दी है।
कंपनी ने पहली बार अपने किसी नये उत्पाद की विदेश में शुरुआत करते हुए अर्जेन्टीना में नयी "ग्लैमर" मोटरसाइकिल लॉन्च की है। अर्जेन्टीना हीरो मोटोकॉर्प का 35वाँ वैश्विक बाजार है, जिसमें कंपनी ने ग्लैमर के साथ डैश (स्कूटर), हंक और हंक स्पोर्ट्स की भी शुरुआत की। कंपनी ने वहाँ 40 डीलरशिप दी हैं, जिनकी संख्या वर्ष के अंत 90 होगी। इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि अर्जेन्टीना में ग्लैमर की शुरुआत के बाद पूरे वैश्विक बाजार में इसे लॉन्च किया जायेगा। हालांकि सकारात्मक खबर के बावजूद आज हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है।
आज बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर गुरुवार के 3,079.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ 3,084.90 रुपये पर खुला है। करीब 10.40 बजे यह 19.85 रुपये या 0.64% की कमजोरी के साथ 3,059.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 जनवरी 2017)
Add comment