भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने भारत के पहले भुगतान बैंक, एयरटेल पेमेंट्स बैंक, का शुभारंभ कर दिया है।
कंपनी ने गुरुवार को शुरू किये गये इस बैंक के लिए 3,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कल दिल्ली में शुरू किये जाने से पहले कंपनी इस बैंक को पायलट आधार पर चला रही थी, जिसकी शुरुआत 23 नवंबर 2016 को राजस्थान में 10,000 दुकानों के साथ की गयी थी। बाद में इसे पायलट आधार पर ही कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी शुरू किया गया और अब यह देश के 29 राज्यों में लाइव उपलब्ध होगा। कंपनी ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक में बचत खाते पर 7.25% ब्याज की भी घोषणा की है। इसके कुल 29 राज्यों में 2,50,000 बैंकिंग केंद्र (एयरटेल खुदरा स्टोर) होंगे, जो देश भर में कुल एटीएम की संख्या से भी अधिक है। कंपनी ने सुविधाजनक बैंकिंग और बिना नकद भुगतान (कैशलेस भुगतान) के लिए मास्टरकार्ड के सहयोग से एयरटेल पेमेंट्स बैंक ऐप्प और ऑनलाइन कार्ड सेवा भी शुरू की है।
आज बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर गुरुवार के 321.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 319.90 रुपये पर खुला और 325.00 रुपये तक चढ़ा। करीब साढ़े 12 बजे यह 0.55 रुपये या 0.17% की मामूली बढ़त के साथ 322.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 जनवरी 2017)
Add comment