
ल्युपिन (Lupin) ने अमेरिकी बाजार में एक नयी दवा उतारी है।
कंपनी ने यूएसएफडीए से मंजूरी मिलने के बाद सामान्य मॉर्फीन सल्फेट ईआर गोलियों की शुरुआत की है। कंपनी ने इन्हें 15, 30, 60, 100 और 200 एमजी की क्षमता में लॉन्च किया है। सितंबर 2015 से सितंबर 2016 तक की एक साल की अवधि के दौरान अमेरिका में इस दवा की बिक्री 28.29 करोड़ डॉलर रही थी।
बीएसई में ल्युपिन का शेयर शुक्रवार को 5.25 रुपये या 0.35% की मजबूती के साथ 1,494.70 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,911.55 रुपये और निचला स्तर 1,294.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 जनवरी 2017)
Add comment