लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की सहायक कंपनी एलऐंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग को 3 ठेके मिले हैं।
इन तीनो ठेकों का कुल मूल्य 1,700 करोड़ रुपये है। इनमें पश्चिम भारत में 1,200 करोड़ मूल्य के पाइपलाइन और इससे संबंधित कार्य के लिए तथा एक मौजूदा कार्य में अतिरिक्त 500 करोड़ रुपये का ठेका शामिल है।
बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर गुरुवार के 1,445.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,449.00 रुपये खुला। मगर बाजार में गिरावट के बीच यह भी अपनी बढ़त कायम नहीं रख सका है। करीब 11 बजे लार्सन ऐंड टुब्रो का 11.30 रुपये या 0.78% की गिरावट के साथ 1,434.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 जनवरी 2017)
Add comment