लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को कुल 1,286 करोड़ रुपये के 2 ठेके मिले हैं।
कंपनी को हेवी सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर व्यापार में 1,071 करोड़ रुपये और बिल्डिंग तथा फैक्ट्रीज व्यापार में 215 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी ने शुक्रवार को ठेके मिलने की घोषणा की थी। सकारात्मक खबर के बावजूद कल इसके शेयर में गिरावट आयी।
बीएसई में शुक्रवार को लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर कारोबार के अंत में 9.80 रुपये या 0.68% की गिरावट के साथ 1,439.65 रुपये पर बंद हुआ। कल इसका उच्च स्तर 1,469.50 रुपये और निचला स्तर 1,435.05 रुपये रहा। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,615.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 1,016.60 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2017)
Add comment