एक्सेल क्रोप (Excel Crop) ने ब्राजील स्थित अपनी सहायक कंपनी एक्सेल ब्राजील को बंद करने का निर्णय लिया है।
गुरुवार को एक्सेल क्रोप के निदेशक मंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। एक्सेल ब्राजील 2011 में आरंभ की गयी थी, मगर न तो इसमें कभी वाणिज्यिक संचालन हुआ और न ही इसकी शेयर पूँजी में निवेश किया गया। ये दोनों ही इसे बंद करने के मुख्य कारण हैं।
बीएसई में एक्सेल क्रोप का शेयर गुरुवार के 1,774.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 1,800.00 रुपये पर खुला। मगर उपरोक्त खबर के कारण शुरुआती कारोबार में ही लाल निशान पर पहुँच गया। करीब 11.50 बजे कंपनी के शेयर में 4.75 रुपये या 0.27% की हल्की गिरावट के साथ 1,700.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 फरवरी 2017)
Add comment