टाटा स्टील (Tata Steel) ने अपने विशिष्ट स्टील व्यापार को बेचने के लिए निश्चित बिक्री समझौता किया है।
टाटा स्टील यह व्यापार यूके के लिबर्टी ग्रुप को 7.12 अरब रुपये में बेच रही है। इस बिकवाली सौदे में टाटा स्टील का दक्षिणी यॉर्कशायर आधारित इलेक्ट्रिक आर्क इस्पात संयंत्र, रोदरहैम में बार मिल, स्टॉकब्रिज में स्टील सफाई संयंत्र, बॉल्टन और वेडनस्बरी (यूके) तथा जियान (चीन) में सर्विस केंद्र शामिल हैं। इस पूरे व्यापार से सीधे 1,700 लोगों को रोजगार मिलता है।
बीएसई में गुरुवार के 459.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज टाटा स्टील का शेयर बढ़त के साथ 467.00 रुपये पर खुला। मजबूत शुरुआत के बाद इसके शेयर का रुख नीचे की ओर रहा है। करीब साढ़े 11 बजे कंपनी का शेयर 3.05 रुपये या 0.66% की बढ़त के साथ 462.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2017)
Add comment