
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने तत्काल प्रभाव से एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है।
रिजर्व बैंक के प्रतिबंध के तहत एचडीएफसी बैंक के शेयरों को नहीं खरीदा जा सकता था, मगर अब इसकी छूट दे दी गयी है। रिजर्व बैंक ने यह निर्णय प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति के तहत एचडीएफसी बैंक में अमेरिकन डिपोजिटरी / ग्लोबल डिपोजिटरी / विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) / विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) / विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) / नॉन-रेसिडेन्ट इंडियन्स (एनआरआई) / पर्सन्स ऑफ इंडियन ओरिजिन (पीआईओ) के जरिेये कुल विदेशी शेयरधारिता निर्धारित सीमा से नीचे चले जाने के कारण लिया है। इसके बाद एचडीएफसी बैंक के शेयर ने 52 हफ्तों के शिखर को छू लिया है।
बीएसई में एचडीएफसी बैंक का शेयर गुरुवार के 1,327.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 1,439.00 रुपये के स्तर पर खुला और 1,450.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जो इसके 52 हफ्तों का शिखर भी है। करीब सवा 12 बजे एचडीएफसी बैंक का शेयर 96.40 रुपये या 7.26% की मजबूती के साथ 1,423.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 परवरी 2017)
Add comment