सिप्ला (Cipla) ने भारत में हैपेटाइटिस बी इंजेक्शन पेश कर दिया है।
अपने ग्राहकों की रोजाना की समस्याओं को पूरा करने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और नवाचार का इस्तेमाल करने वाली वैश्विक दवा कंपनी सिप्ला ने इसके लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ सह-विशेष समझौता किया है, जिसके तहत सिप्ला इस इंजेक्शन का व्यस्कों के लिए और सीरम व्यस्कों तथा बच्चों के लिए विपणन करेगी। भारत में इस समय करीब 4 करोड़ लोग हैपेटाइटिस बी से ग्रस्त हैं।
बीएसई में सिप्ला का शेयर गुरुवार के 583.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 585.00 रुपये पर खुला। बढ़त के साथ शुरुआत के बाद कंपनी के शेयर में बढ़त का रुख देखने को मिला है। करीब 3.10 बजे कंपनी के शेयर में 10.60 रुपये या 1.82% की बढ़त के साथ 594.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में सिप्ला के शेयर का शिखर 621.90 रुपये और निचला स्तर 458.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 परवरी 2017)
Add comment