
ल्युपिन (Lupin) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
ल्युपिन के निदेशकों की आवंटन समिति ने गुरुवार को हुई अपनी बैठक में 2 रुपये प्रति वाले 34,604 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों को कंपनी की कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत आवंटित किया है। इसके साथ ही कंपनी की ईश्यूड और चुकता शेयर पूँजी 90,30,59,316 रुपये हो गयी है।
बीएसई में ल्युपिन का शेयर 1,454.60 रुपये के अपने पिछले बंद स्तर के मुकाबले गुरुवार को 1,452.00 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,874.30 रुपये और निचला स्तर 1,294.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 फरवरी 2017)
Add comment