
पावर ग्रिड (Power Grid) ने एशियन डेवलपमेंट बैंक डेवलपमेंट के साथ ऋण समझौता किया है।
कंपनी ने यह समझौता अपनी 4 परियजोनाओं के लिए वित्त प्राप्त करने के लिए किया है। एशियन डेवलपमेंट बैंक इस करार के मुताबिक अधिकतम 50 करोड़ डॉलर पावर ग्रिड को बतौर ऋण देगा।
बीएसई में पावर ग्रिड का शेयर 201.30 रुपये के अपने पिछले बंद स्तर के मुकाबले गुरुवार को 199.10 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 209.00 रुपये और निचला स्तर 129.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 फरवरी 2017)
Add comment