
टोरेंट पावर (Torrent Power) को शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी 1,500 करोड़ रुपये मूल्य के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने के लिए मिली है। इन डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी किया जायेगा।
बीएसई में टोरेंट पावर का शेयर गुरुवार को 4.40 रुपये या 2.14% की गिरावट के साथ 200.85 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 252.50 रुपये और निचला स्तर 159.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 फरवरी 2017)
Add comment