भारत की सबसे टेलीकम्युनिकेशन सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने देश भर में रोमिंग फ्री कर दी है।
इससे एयरटेल उपभोक्ता अब पूरे भारत में अपना नंबर बिना किसी अतिरिक्त रोमिंग शुल्क के इस्तेमाल कर सकेंगे। 1 अप्रैल से शुरू होने वाली योजना के तहत एयरटेल के किसी भी नंबर पर पूरे भारत में इनकमिंग कॉल, एसएमएस, आउटगोइंग कॉल्स और डेटा रोमिंग पर कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। उपभोक्ताओं के लिए पूरे भारत में कहीं भी घूमने पर होम डेटा पैक्स लागू होंगे। इस मौके पर भारती एयरटेल (भारत और दक्षिण एशिया) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विट्ठल ने कहा कि इससे राष्ट्रीय रोमिंग शुल्क समाप्त होगा और पूरा देश एक लोकल नेटवर्क की तरह बन जायेगा। इससे पहले एयरटेल ने विश्व भर के सभी बड़े देशों के लिए किफायती अंतराष्ट्रीय रोमिंग योजनाओं की शुरुआत की थी, जिनमें मिलने वाली सुविधाओं में 1, 10 और 30 दिन की वैधता, फ्री इनकमिंग/एसएमएस, कॉलिंग मिनट्स के साथ ही डेटा भी शामिल हैं। इन योजनाओं को उपभोक्ताओं की ओर से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
रोमिंग फ्री होने के साथ ही 1 अप्रैल से कंपनी के उपभोक्ताओं को ऑटोमैटिक समायोजन के कारण अंतरराष्ट्रीय रोमिंग में भी बिल से अचानक झटका नहीं लगेगा। यह ऑटोमैटिक समायोजन देश विशेष के लिए दैनिक पैक के बराबर होंगे। इसके तहत ग्राहक की बिलिंग एक दिन वाले पैक की सीमा पर पहुँचते ही उसे फौरन उस पैक में भेज दिया जायेगा। उदाहरण के लिए कोई व्यक्ति बिना किसी विशेष पैक के अमेरिका जाये और 649 रुपये की सीमा पर पहुँच जाये तो ऑटोमैटिकली वह इस पैक में चला जायेगा और इस पैक की सभी सुविधाएँ उसे मिलेंगी। इसमें कॉलिंग चार्जेज भी 90% घटा कर 3 रुपये प्रति मिनट और डेटा चार्जेज 99% तक घटा कर 3 रुपये प्रति एमबी कर दिये गये हैं। ग्राहक सभी देशों के पैक इस वेबसाइट (www.airtel.in/ir.) पर देख सकते हैं।
आज बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 10.35 रुपये या 2.83% की गिरावट के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 फरवरी 2017)
Add comment