
हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के निदेशक मंडल की बैठक 7 मार्च को होगी।
इस बैठक में वित्त वर्ष 2016-17 के लिए अंतरिम लाभांश की घोषणा करने पर विचार किया जायेगा। इसके बाद आज कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर मंगलवार के 3,135.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 3,149.05 रुपये के स्तर पर खुला और 3,193.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा है। करीब साढ़े 10 बजे हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में 52.95 रुपये या 1.69% की मजबूती के साथ 3,187.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 01 मार्च 2017)
Add comment