
विश्व की सबसे बडी़ दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने फरवरी 2017 में 5,24,766 वाहन बेचे।
इसकी तुलना में फरवरी 2016 में कंपनी के 4.8% अधिक 5,50,992 वाहन बिके थे। कमजोर बिक्री आँकड़ों के बावजूद आज हीरो मोटोकॉर्प का शेयर न केवल ऊपर चढ़ा बल्कि टाटा मोटर्स के साथ मिल कर इसने ऑटो सेक्टर को भी सहारा दिया।
हीरो मोटोकॉर्प का शेयर बीएसई में बुधवार के 3,184.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 3,203.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 3,260.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर आज के कारोबार में इसका निचला स्तर 3,191.05 रुपये रहा। करीब 3 बजे हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में 42.75 रुपये या 1.34% की बढ़त के साथ 3,226.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 02 मार्च 2017)
Add comment