लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को विभिन्न व्यापारों में कुल 2,170 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
कंपनी को पावर ट्रांसमिशन और वितरण व्यापार में 1,169 करोड़ रुपये, जल एवं प्रवाह उपचार व्यापार में 360 करोड़ रुपये और बिल्डिंग और फैक्ट्रीज व्यापार में 641 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं। ठेके मिलने की सकारात्मक खबर के बावजूद कंपनी का शेयर आज लाल निशान पर खुला है।
बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर गुरुवार के 1,475.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 1,470.00 रुपये पर खुला है। करीब 10.10 बजे कंपनी के शेयर में 5.05 रुपये या 0.34% की गिरावट के साथ 1,469.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 मार्च 2017)
Add comment