खबरों के अनुसार टाटा स्टील (Tata Steel) अपने यूरोपियन व्यापार के जर्मन समूह के साथ विलय योजना को समाप्त कर सकती है।
कंपनी ने जर्मन समूह थिस्सेनक्रप के साथ होने वाली इस योजना की घोषणा पिछले साल की थी। दरअसल कंपनी द्वारा 12.30 खरब रुपये की पेंशन योजना बचाने के कारण इस सौदे के आगे बढ़ने की रफ्तार हल्की हुई और इसी बीच पिछले महीने अपनी नौकरी बचाने के लिए टाटा स्टील के यूके कर्मियों ने एक नयी पेंशन योजना के पक्ष में मतदान किया।
बीएसई में शुक्रवार के 495.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले टाटा स्टील के शेयर ने आज हल्की बढ़त के साथ 490.95 रुपये पर शुरुआत की और करीब सवा 11 बजे यह 0.40 रुपये (0.08%) ऊपर 495.40 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2017)
Add comment