
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahinrda & Mahindra) ने 66,58,565 इक्विटी शेयरों को 412.05 रुपये प्रति के शेयर भाव पर बेचा है।
कंपनी ने महिंद्रा होलीडेज के यह शेयर बेच कर इसमें अपनी हिस्सेदारी 75% से घटा कर 67.5% कर ली है।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 1,303.90 रुप ये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 1,309.90 रुपये पर खुला। करीब 3 बजे यह 1.05 रुपये या 0.08% नीचे 1,302.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 मार्च 2017)
Add comment