
एनबीसीसी (NBCC) को मॉरिशस में 250 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका मॉरिशस में सुप्रीम कोर्ट की नयी इमारत तैयार करने के लिए मिला है, जिसकी अवधि 24 महीनों की है।
बीएसई में एनबीसीसी का शेयर शुक्रवार को 1.85 रुपये या 1.10% की बढ़त के साथ 170.40 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 199.57 रुपये और निचला स्तर 117.73 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 मार्च 2017)
Add comment