लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की सहायक कंपनी एलऐंडटी रियल्टी ने शेयर खरीद समझौता किया है।
कंपनी ने यह समझौता एलऐंडटी साउथ सिटी प्रोजेक्ट्स में अपनी पूरी 51% हिस्सेदारी प्रज्ञा ग्रुप को 190 करोड़ रुपये में बेचने के लिए किया है।
बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर मंगलवार के 1,557.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 1,558.00 रुपये पर खुला है। करीब 11 बजे कंपनी का शेयर 12.55 रुपये या 0.81% की गिरावट के साथ 1,545.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2017)
Add comment