
एनटीपीसी (NTPC) ने अपने मौदा सूपर थर्मल पावर स्टेशन स्टेज-II की दूसरी इकाई का शुभारंभ कर दिया है।
इससे पावर स्टेशन की क्षमता बढ़ कर 2,320 मेगावाट, एनटीपीसी की क्षमता बढ़ कर 41,907 मेगावाट और एनटीपीसी समूह की क्षमता बढ़ कर 48,873 मेगावाट हो गयी है।
बीएसई में एनटीपीसी का शेयर 160.10 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 160.25 रुपये पर खुला। करीब 11.10 बजे यह 0.10 रुपये या 0.06% की हल्की मजबूती के साथ 160.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2017)
Add comment