सुनील हाइटेक (Sunil Hitech) को 982 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को महाराष्ट्र में हाइब्रिड वार्षिकी मोड पर 2.5 साल अवधि वाली सड़क परियोजना के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग से यह ठेका मिला है, जिसका इसके शेयर पर सकारात्मक असर पड़ा है।
बीएसई में सुनील हाइटेक का शेयर बुधवार के 11.09 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 11.12 रुपये पर खुला। 12.14 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ने के बाद करीब 1 बजे कंपनी का शेयर 0.71 रुपये या 6.40% की बढ़त के साथ 11.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 मार्च 2017)
Add comment