
इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने 27 मार्च को बतौर रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया है।
कंपनी ने 4.50 रुपये प्रति शेयर (45%) की दर से दूसरे अंतरिम लाभांश के भुगतान के लिए यह तिथि तय की है।
बीएसई में इंडियन ऑयल का शेयर बुधवार के 372.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 379.00 रुपये पर खुला। 383.85 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ने के बाद करीब 2.40 बजे कंपनी का शेयर 4.25 रुपये या 1.14% की बढ़त के साथ 376.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 मार्च 2017)
Add comment